Friday 23 May 2014

क्या – क्या लौटाओगे ? (poem)



25 साल जेल में सजा के आरोप में बंद व्यक्ति को निरपराध साबित होने पर छोड़ दिया जाता है।
निम्न पंक्तियों में उस व्यक्ति की अंतर्व्यथा और पीड़ा सरिता रूप में बही है।

क्या – क्या लौटाओगे ?

मेरे अनमोल पच्चीस साल, पच्चीस साल के नौ हजार एक सौ पच्चीस दिन,
घंटे …………. मिनिट …………
मेरे सावन , मेरे बसंत , मेरे पतझड़ ……………
क्या लौटा पाओगे मुझे?
आसुओं के सैलाब में गुम हो गई,
मेरी बीबी की आँखें ……………
मेरे जिगर के टुकड़ों का अल्हड बचपन,
मासूमियत, इजहार, इकरार ,
क्या लौटा पाओगे मुझे?
मेरे इंतज़ार में चुक गईं ,
मेरी माँ की आँखों की चमक …………
मेरे बाबा के सपने, चैन और सुकून,
मेरी छुटकी बहना का विश्वास
क्या लौटा पाओगे मुझे?
अपराधी के साथ एक कोठरी में रहना,
स्वाभिमान, आत्मसम्मान की धज्जियाँ सहना,
वक्र हँसी और तानों से बिखरना,
घुटन और कसक से मुक्त करा पाओगे मुझे?
बेमतलब सी, बेमानी जिंदगी,
जिसे तुम लौटाने की बात करते हो,
वह रक्त, मांस संवेदनाहीन कंकाल है बस,
लौटाना ही चाहते हो तो, लौटा देना,
एक वादा, एक विश्वास, एक आश्वासन
और निरपराधी को एक मौक़ा, कहने-सुनने का
क्या लौटा पाओगे मुझे?
सुधा गोयल “नवीन”

No comments:

Post a Comment